बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की आगामी फिल्म 'बाईपास रोड' की रिलीज डेट बदल गई है। अब यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। 'बाईपास रोड' नील के भाई नमन नितिन मुकेश द्वारा निर्देशित पहली सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'बाईपास रोड' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'बाईपास रोड' अब 8 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए पीवीआर पिक्चर्स ने प्रोडक्शन हाउस एनएनएफ फिल्म्स और मिराज एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग किया है। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, रजित कपूर और सुधांशु पांडे नजर आएंगे। नमन नितिन मुकेश 'बाईपास रोड' को निर्देशित करेंगे।