#MeToo मूवमेंट के तहत बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगे। संगीतकार अनु मलिक का नाम भी इन आरोपियों की लिस्ट में शामिल है। अब सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने एक बार फिर ट्वीट कर अनु मलिक की शो में बतौर जज वापसी पर सवाल उठाया है। सोना ने ट्वीट कर अनु मलिक पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा- 'भारत को जगाने के लिए क्या निर्भया स्तर की त्रासदी जरूरी है? जब मैंने अनु मलिक पर आरोप लगाए तो मुझे अपना शो छोड़ना पड़ा लेकिन दुखद ये है कि एक साल बाद वो इंसान उसी सीट पर वापस बैठ गया है।' सोना ने इंडियन आइडल के जज विशाल ददलानी की भी आलोचना की।