विक्रम भट्ट एक और डरावनी अनुभव के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म 'घोस्ट' का दूसरा ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सनाया ईरानी और शिवम भार्गव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-'फिल्म 'घोस्ट' 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं। तरण ने ट्विटर पर फिल्म 'घोस्ट' के नए ट्रेलर का लिंक भी शेयर किया।
फिल्म 'घोस्ट' से सान्या ईरानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 'घोस्ट' एक हॉरर फिल्म है। 'घोस्ट' के दूसरे ट्रेलर में एक्ट्रेस सनाया ईरानी नजर आ रही है। ट्रेलर में गाना और भयभीत दृश्यों को दिखाया गया है। बैकग्राउंड में गाना 'मुझे इश्क सिखा करके' सुनाई देता है। फिल्म दिलचस्प और डरावनी लग रही है। इस फिल्म का गाना 'रूह का रिश्ता' और 'जन्मों-जनम' पहले रिलीज हो चुका हैं। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म का निर्देशन वाशु भगनानी प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म 'घोस्ट' सिनेमाघरों में 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।