आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' रिलीज हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। इस फिल्म में आयुष्मान लड़की की आवाज में फोन पर लड़कोंं से बात करते नजर आ रहे थे। वहीं अब उनकी आगामी फिल्म 'बाला' का पोस्टर गुरुवार को जारी किया हुआ। उसके कुछ समय बाद फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया। फिल्म का ट्रेलर में एक ऐसे युवक की कहानी है, जो बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह बाला (आयुष्मान खुराना) नए बाल उगने के लिए अलग-अलग उपाय अपनाता है, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी इस समस्या हल नहीं होता है। आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।